करनाल में थार ने स्कूटी को 200 मीटर तक घसीटा, टक्कर के बाद अगले हिस्से में फंसा टू व्हीलर (Etv Bharat) करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. खबर है कि यहां थार ने स्कूटी को करीब 200 मीटर तक घसीटा. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से थार चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार करनाल सेक्टर-5 निवासी हरवंश गोविंद (50 साल) एक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था.
करनाल में सड़क हादसा: हरवंश गोविंद सुबह अपने काम पर जाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर घर से निकला. घर से थोड़ी दूर जाने के बाद साईं मंदिर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार ने उसको जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरवंश दूर जाकर गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं उसकी स्कूटी थार के नीचे फंस गई. जिसके बाद थार चालक स्कूटी को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.
थार ने स्कूटी को घसीटा: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहगीरों ने बताया कि आरोपी थार को रफ्तार से चला रहा था. जिसकी उम्र 19 साल है. इस घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक ने थार लेकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन उसकी गाड़ी के अगले हिस्से में स्कूटी फंस गई. जिसे वो करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: करीब 200 मीटर के बाद थार का टायर फट गया. जिसके बाद गाड़ी रुक गई. लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. करनाल सेक्टर 32-33 थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया. शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में युवक ने की आत्महत्या, फाइनेंस अधिकारियों पर टॉर्चर का आरोप, सुसाइड नोट बरामद - Youth commits suicide in Panipat