कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहरदेखने को मिला है. मामला जिले के पुसौली एनएच दो का है, जहां ट्रक ने एक वृद्ध को रौंद दिया. इस हादसे में वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, वृद्ध व्यक्ति कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव निवासी स्वर्गीय डोमा साह के 78 वर्षीय पुत्र रामचंद्र शाह है. वहीं, भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि रामचंद्र पुसौली बाजार पर दूध लेने के लिए गए हुए थे. जहां से दूध लेकर वापस अपने गांव के लिए आ रहे थे. तभी पुसौली एनएच 2 पर तेज रफ्तार ट्रक में इन्हें रौंद दिया, जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
बनारस जाने के दौरान मौत: इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और उन्हें इलाज के लिए खुदरा पीएससी ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां से भी उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां से बनारस जाने के दौरान सारंगपुर गांव के पास उनकी मौत हो गई. burx, रामचंद्र की मौत के बाद परिजनों मे चीख पुकार मच गई.
पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा:फिर पुलिस को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. जहां मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग की है.
इसे भी पढ़े- जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर में तीन लोग जख्मी