हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में खड़ी बसों से टकराया मिट्टी से भरा ट्राला, तीन वाहनों में लगी आग, कार को बचाते वक्त हुआ हादसा - ROAD ACCIDENT IN JHAJJAR

Road accident in Jhajjar: बुधवार देर रात झज्जर में सड़क हादसा हो गया. यहां मिट्टी से भरा ट्राला खड़ी बसों से टकरा गया.

Road accident in Jhajjar
Road accident in Jhajjar (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 10:40 AM IST

झज्जर: दिल्ली रोहतक रोड पर देवीलाल पार्क के पास देर रात सड़क हादसा हो गया. सेक्टर 6-7 के डिवाइडिंग रोड पर एक कार को बचाने के चक्कर में मिट्टी से भरा ट्राला सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया. टक्कर लगते ही भीषण आग लग गई. जिससे तीन बसें और ट्राले में आग लग गई. हादसे के बाद से ट्राला चालक गायब है. इस हादसे में कुल पांच वाहनों को नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. हादसा रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है.

झज्जर में सड़क हादसा: जानकारी के अनुसार ट्राला सेक्टर 6,7 डिवाइडिंग रोड से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था. देवीलाल पार्क के पास कुछ दूरी पहले कट पर अचानक एक कार सामने आ गई. कार को बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेरिंग मोड़ दिया. कार को साइड मारने के बाद ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अचानक आग लग गई. आग के चलते तीन बसें जल गई. ट्राले का केबिन भी जलकर राख हो गया.

ट्राले और बस की टक्कर: सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में कार चालक की लापरवाही रही या ट्राला चालक की, ये जांच का विषय है. झज्जर पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी की चेकिंग की जा रही है. जो जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. क्योंकि टक्कर के वक बसें खाली थी. जिसकी वजह से अनहोनी होने से बच गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में घने कोहरे का कहर! हिसार में 5 तो कैथल में भिड़ीं 8 गाड़ियां, धू-धूकर जली कार

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बच्चों पर गिरी बाजरे से भरी बोरियां, खेलने के दौरान हादसा, मच गई चीख-पुकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details