झज्जर: दिल्ली रोहतक रोड पर देवीलाल पार्क के पास देर रात सड़क हादसा हो गया. सेक्टर 6-7 के डिवाइडिंग रोड पर एक कार को बचाने के चक्कर में मिट्टी से भरा ट्राला सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया. टक्कर लगते ही भीषण आग लग गई. जिससे तीन बसें और ट्राले में आग लग गई. हादसे के बाद से ट्राला चालक गायब है. इस हादसे में कुल पांच वाहनों को नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. हादसा रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है.
झज्जर में सड़क हादसा: जानकारी के अनुसार ट्राला सेक्टर 6,7 डिवाइडिंग रोड से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था. देवीलाल पार्क के पास कुछ दूरी पहले कट पर अचानक एक कार सामने आ गई. कार को बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेरिंग मोड़ दिया. कार को साइड मारने के बाद ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अचानक आग लग गई. आग के चलते तीन बसें जल गई. ट्राले का केबिन भी जलकर राख हो गया.