झज्जर:हरियाणा के झज्जर में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, सांपला रोड पर ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
3 की मौत, 5 घायल: जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह उत्तर प्रदेश (यूपी) की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली लोहे के सरियों से भरी हुई थी. टक्कर के बाद पिकअप पलट गई. पिकअप में 21 लोग सवार थे. जो यूपी से जहाजगढ़ माजरा जा रहे थे. मृतकों की पहचान क्रांति (50), मुख्तियार (40) और कनक (12) के रूप में हुई.
पुलिस कर रही मामले की जांच: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.