जांजगीर चाम्पा : जिला मुख्यालय जांजगीर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जांजगीर के कचहरी चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, जांजगीर शहर के कचहरी चौक और नेताजी चौक के बीच कालिका होटल के पास यह हादसा हुआ है. गुरुवार की शाम करीब 7 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, इस घटना कोके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.