छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हिट एंड रन का केस दर्ज - ROAD ACCIDENT IN JANJGIR

छत्तीसगढ़ के जांजगीर शहर में एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई.

Speeding truck crushes bike rider
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:25 PM IST

जांजगीर चाम्पा : जिला मुख्यालय जांजगीर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जांजगीर के कचहरी चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, जांजगीर शहर के कचहरी चौक और नेताजी चौक के बीच कालिका होटल के पास यह हादसा हुआ है. गुरुवार की शाम करीब 7 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, इस घटना कोके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ट्रक किसका था, इसकी जांच भी जारी है : प्रवीण द्विवेदी, टीआई, कोतवाली थाना जांजगीर


आत्मानन्द स्कूल में शिक्षक था मृतक : इस घटना के बाद भीड़ के उग्र होने से पहले पुलिस ने शव को जिला अस्पताल जांजगीर भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मृतक की पहचान मिसदा गांव के लक्ष्मीकांत कश्यप के रूप में की है. लक्ष्मीकांत नवागढ़ के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में शिक्षक थे. वह अपने परिवार के साथ जांजगीर में रहते थे. भारी वाहन ने प्रतिबंधित क्षेत्र में तेजी प्रवेश किया, जो ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही को दर्शाती है. पुलिस की जांच के बाद ही ट्रक मालिक और आरोपी चालक के संबंध में खुलासा हो सकेगा.

राइस मिल एसोसिएशन की कलेक्टर से मुलाकात, बारदाना देने को लेकर बनी सहमति
अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे घर में घुसा, एक मासूम सहित महिला की मौत
छत्तीसगढ़ में सस्ते सिलेंडर पर सियासत, ₹500 में सिलेंडर के वादे को लेकर कांग्रेस हमलावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details