हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास कार और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ई रिक्शा चालक सहित पांच लोग घायल हुए हैं. जिसमें ई-रिक्शा चालक की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि हाईवे पर ई रिक्शा चालक वीआईपी गेट से लालकुआं की ओर आ रहा था. जहां आमने-सामने टक्कर हुई है. घायलों में से चार का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई जबकि ई-रिक्शा चालक को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय को रेफर किया गया है.जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को वीआईपी गेट घोड़ानाला क्षेत्र से पांच सवारी लेकर आ रहे ई-रिक्शा की रेलवे के फ्लाइओवर के ठीक नीचे लालकुआं की ओर से नगला को जा रही कार से सीधी टक्कर हो हो गई. इस दौरान ई रिक्शा सड़क पर पलट गया. उसमें बैठे सभी सवारी घायल हो गए.