उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सवारियों से भरे ई रिक्शा से जा भिड़ी कार, पांच घायल, एक की हालत नाजुक - ROAD ACCIDENT IN HALDWANI

रेलवे फ्लाइओवर के ठीक नीचे हुआ हादसा, कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर

ROAD ACCIDENT IN HALDWANI
सवारियों से भरे ई रिक्शा से जा भिड़ी कार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 8:27 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास कार और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ई रिक्शा चालक सहित पांच लोग घायल हुए हैं. जिसमें ई-रिक्शा चालक की हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि हाईवे पर ई रिक्शा चालक वीआईपी गेट से लालकुआं की ओर आ रहा था. जहां आमने-सामने टक्कर हुई है. घायलों में से चार का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई जबकि ई-रिक्शा चालक को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय को रेफर किया गया है.जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को वीआईपी गेट घोड़ानाला क्षेत्र से पांच सवारी लेकर आ रहे ई-रिक्शा की रेलवे के फ्लाइओवर के ठीक नीचे लालकुआं की ओर से नगला को जा रही कार से सीधी टक्कर हो हो गई. इस दौरान ई रिक्शा सड़क पर पलट गया. उसमें बैठे सभी सवारी घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि घटना में ई-रिक्शा चालक रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तुरंत ही पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया. जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को रेफर कर दिया गया. वहीं ई रिक्शा में सवार 25 वर्षीय नीलम उसका 8 माह का बच्चा, 48 वर्षीय रामवती एवं एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में उपचार के बाद छुट्टी दे दी. 20 वर्षीय ई रिक्शा चालक रामकिशोर की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कार जब्त कर ली है. पुलिस का कहना है कि ई रिक्शा चालक की तरफ से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर एक के बाद एक फिसली गाड़ियां, कई लोग घायल, जानिये हादसे की वजह -

ABOUT THE AUTHOR

...view details