गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से परिवाहन नियम का उल्लंघन करने पर एक ट्रक चालक की मौत हो गई. मामला गोपलागंज जिले से सामने आ रहा है. जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
NH 27 पर हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट स्थित भोपतापूर गांव के पास NH 27 पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. धक्का लगते ही अनियंत्रित ट्रक पर सवार ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.