गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित पकड़ी मोड़ के पास अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने ट्रक का पहिया बदल रहे एक ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन तक तक उसकी जान चली गई थी, जिसके कारण डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गौरी बुजुर्ग गांव निवासी रामदास यादव के 30 वर्षीय बेटा मनोज कुमार के रूप में की गई है.
गोरखपुर जा रहा था युवक:बताया जा रहा कि मृतक पेशे से ट्रक चालक था. वह ट्रक पर चीनी लोड कर गोरखपुर जा रहा था. इसी बीच वह जैसे ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित पकड़ी मोड़ के पास पहुंचा, तभी उसके ट्रक का पहिया ब्लास्ट हो गया. पहिया ब्लास्ट होने के बाद वह ट्रक से नीचे उतरा और पहिया बदल रहा था. तभी अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और वाहन मौके से फरार हो गया.