बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक का पहिया बदलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गोपालगंज में ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत - Road Accident In Gopalganj - ROAD ACCIDENT IN GOPALGANJ

Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. युवक सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर उसका पहिया बदल रहा था. हादसा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हुआ.

Road Accident In Gopalganj
ट्रक का पहिया बदलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 4:38 PM IST

गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित पकड़ी मोड़ के पास अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने ट्रक का पहिया बदल रहे एक ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन तक तक उसकी जान चली गई थी, जिसके कारण डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गौरी बुजुर्ग गांव निवासी रामदास यादव के 30 वर्षीय बेटा मनोज कुमार के रूप में की गई है.

गोरखपुर जा रहा था युवक:बताया जा रहा कि मृतक पेशे से ट्रक चालक था. वह ट्रक पर चीनी लोड कर गोरखपुर जा रहा था. इसी बीच वह जैसे ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित पकड़ी मोड़ के पास पहुंचा, तभी उसके ट्रक का पहिया ब्लास्ट हो गया. पहिया ब्लास्ट होने के बाद वह ट्रक से नीचे उतरा और पहिया बदल रहा था. तभी अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और वाहन मौके से फरार हो गया.

3 साल पहले हुई थी शादी:इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया. जब तक स्थानीय लोग पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लेकिन एहतियात स्थानीय लोगों ने उसे बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. 3 साल पहले शादी हुई थी. उसका एक मासूम बेटा था, जिसके सिर से अब पिता का साया उठ गया है.

"सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." - बैकुंठपुर थानाध्यक्ष, गोपालगंज

इसे भी पढ़े- आरा में लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर को सीने में मारी गोली, 20 हजार नकद और मोबाइल भी छीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details