फरीदाबाद:शनिवार को फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर सरसों के तेल से भरा ट्रक पलट गया. जिसके चलते सड़क पर सरसों का तेल बिखर गया. नीलगाय सामने आने की वजह से ये हादसा हुआ है. गनीमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रक में रखी तेल की बोतल सड़क पर बिखर गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को सीधा करवाकर रोड खाली करवाया.
फरीदाबाद में सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा पलटला: फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अनखीर पुलिस चौकी के अंतर्गत गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड पर हनुमान मूर्ति से कुछ दूर पहले ही एक ट्रक पलट गया. जिसमें गरीबों को दिए जाने वाला सरकारी सरसों का तेल था. इस तेल को गुरुग्राम से एनआईटी के एफसीआई गोदाम में लाना था. शनिवार को गुरुग्राम से ये ट्रक तेल को लेकर फरीदाबाद के लिए चला था.
फरीदाबाद में सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरी बोतलें (Etv Bharat) अचानक से नील गाय के सामने आने से हुआ हादसा: हनुमान जी की मूर्ति के पास अचानक से नीलगाय आगे आ गई. जिसे देखकर ट्रक ड्राइवर ने जोर से ब्रेक लगाया. ब्रेक लगाने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. जिस वजह से ट्रक में रखे सरसों के तेल के डिब्बे सड़क पर बिखर गए. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. जो ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. उसका नाम अनिल है. वो रोहतक का रहने वाला है.
जानें पूलिस कहा कहा: सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू काम में जुट गई. समय रहते हुए तेल की पेटियों को समेटा गया और दूसरे ट्रक को बुलाकर उसमें सभी तेल की पेटियां भिजवाई गई. आपको बता दें फरीदाबाद गुरुग्राम रोड अरावली के पहाड़ियों के बीच से गुजरता है. जो फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ता है. अकसर अरावली की पहाड़ियों में जंगली जानवर पहाड़ियों से निकलकर सड़क पर चले आते हैं. जिस वजह से यहां पर कई हादसे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल, दो की हालत गंभीर - NUH ROAD ACCIDENTS