एटा:जिले में बारातियों की कार में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता-पुत्र और 7 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के मरथरा गांव के पास हुआ. चौराहे के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद आसपास के लोग भागकर कार के पास पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, रास्ते में ही सात माह की मासूम बच्ची सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अन्य छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मरने वालों की पहचान विश्वनाथ की पुत्री मिस्टी (6 माह), नेपाल सिंह (40), मृतक नेपाल सिंह बेटा निशांत (10) निवासी नगला मोहन, सहावर रोड, कासगंज के रूप में हुई है.