झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सड़क दुर्घटनाः पुलिया की रेलिंग से टकराई बाइक, हादसे में चाचा भतीजा की मौत - दुमका में सड़क दुर्घटना

Two died in road accident in Dumka. दुमका में सड़क दुर्घटना हुई है, इसमें दो की मौत हुई है. ये दोनों आपस में चाचा भतीजा लगते हैं. ये हादसा काठीकुंड थाना क्षेत्र में हुआ है.

Road accident in Dumka Uncle and nephew died after hitting railing
दुमका में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 10:53 PM IST

दुमकाः जिला में काठीकुंड थाना क्षेत्र के भिलाईकान्दर गांव में रिश्ते में चाचा भतीजा लगने वाले दो किशोर अपने एक रिश्तेदार के घर से बाइक से वापस लौट रहे थे. अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पुल की रेलिंग से जा टकराई. इस सड़क हादसे में चाचा भतीजा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शुक्रवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाए बाइक सवार किशोरः

काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सालदाहा-काठीकुंड मुख्य पथ पर काठीकुंड के भिलाईकांदर गांव के पास पुलिया की रेलिंग से टकराने पर बाइक सवार दो किशोर की मौत हो गई है. यह घटना गुरुवार को देर शाम में हुई. दोनों किशोर की पहचान दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सागरभंगा गांव के निवासी के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों किशोर सत्यनारायण राय (15 वर्ष) और गणेश राय (16 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर काठीकुंड के झिकरा गांव अपने किसी रिश्तेदार के घर गये थे. घर वापस लौटने के दौरान भिलाईकांदर स्थित पुलिया की रेलिंग से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जा टकराई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि सत्यनारायण और गणेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

शुक्रवार को किया जाएगा पोस्टमार्टमः

दुमका में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर काठीकुंड के एसआई अमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान होने के बाद दोनों के परिजनों को सूचित किया गया. परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों के शवों का पहचान की. काठीकुंड थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अमित रवि दास ने बताया कि दोनों के शवों की पहचान हो गई है. शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दोनों किशोर गांव के ही एक व्यक्ति की बाइक लेकर निकले थे. इस दौरान वे पुलिया की रेलिंग से टकरा गये और दोनों की मौत हो गई. घटनास्थल से दोनों के शवों को थाना लाया गया है, वहीं उनके परिजन पहुंचे. दोनों के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि उन दोनों बाइक से जाने से मना भी किया था पर दोनों नहीं माने.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में सड़क दुर्घटना: मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य छात्र की हालत गंभीर

इसे भी पढ़ें- विवाह का कार्ड बांटकर लौट रहे थे ससुर और दामाद, सड़क दुर्घटना में गई दोनों की जान

इसे भी पढ़ें- धनबाद में सड़क दुर्घटनाः हाइवा ने बाइक सवार नाबालिग को कुचला, आक्रोशित लोगों ने वाहनों में की तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details