चूरू. शहर के गाजसर पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए तीनों युवकों को 108 एम्बुलेंस से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपचार कर रहे हैं. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई.
बिजली के पोल से जा टकराई कार : सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार कार सवार तारानगर निवासी महेश शर्मा फतेहपुर के कोलायत की ढाणी निवासी अंकित, नारी गांव निवासी जय सूर्या और फतेहपुर निवासी अब्दुल्ला कार में सवार होकर चूरू में एक शादी समारोह में आए थे. इसके बाद नारी गांव निवासी जयसूर्या को तारानगर छोड़ने जा रहे थे कि तभी गाजसर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. तीन-चार पलटी खाकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से कार जा टकराई. हादसे में फतेहपुर निवासी अब्दुल्ला की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया.