चित्तौड़गढ़ :कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के बैलेंस बिगड़ने से गाड़ी सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी. हादसे में 11 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए बस्सी ले जाया गया, जहां से उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. घायलों में 9 छात्र भी शामिल हैं, जो अपने ट्यूशन टीचर के साथ सावंरिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए.
घायल अनुराग (15) ने बताया कि सभी कोटा जिले के रामगंज मंडी तहसील में आने वाले पीपलखेड़ी गांव के हैं. वो अपने ट्यूशन टीचर दीपक कुमार के साथ शनिवार देर रात सांवरिया जी दर्शन के लिए कार से रवाना हुए थे. कार दीपक कुमार ही ड्राइव कर रहे थे. गाड़ी में दीपक कुमार की पत्नी कुसुम के अलावा वो खुद, 16 वर्षीय नेहा, 15 वर्षीय तरुण, 16 वर्षीय अवित, मीनाक्षी, अभिषेक, हेमंत, उमेश सहित 11 लोग शामिल थे. देर रात करीब 2 बजे बस्सी के पास चाय पीने के लिए रुके फिर वहां से रवाना हो गए.