बूंदी. राजस्थान में बूंदी-टोंक सीमा के पास 70 मजदूरों से भरी एक स्लीपर बस एनएच-148 डी पर पलट गई. हादसे में 26 यात्रियों को चोटं आई हैं. हादसा शनिवार को हुआ. बस बूंदी सीमा क्रॉस कर टोंक सीमा के नगरफोर्ट कस्बे के करीब पहुंची, जहां रात के अंधेरे में बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. हादसे की सूचना पर आस-पास के ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से निकालकर नैनवां अस्पताल पहुंचाया. वहीं, कुछ घायल लोगों को टोंक अस्पताल भी पहुंचाया.
नैनवां थाना अधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि रात को मनोहरथाना से करीब 70 मजदूरों को लेकर एक स्लीपर बस रवाना हुई थी. बस में सवार सभी मजदूर मजदूरी करने के लिए टोंक जा रहे थे. इसी दौरान टोंक और बूंदी जिले की सीमा पर नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में हाईवे पर अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके चलते नगर और नैनवां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से नैनवां उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है.