बूंदी :कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी हुई एक बस पलट गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 यात्री घायल हो गए. इन सभी घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. दुर्घटना घाट के बराना के नजदीक हुई है.
गड्ढे के चलते अनियंत्रित हो गई बस :पुलिस उप अधीक्षक केशोरायपाटन आशीष भार्गव ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात 1:45 बजे के आसपास हुई है. यह लोग रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. बस में करीब 50 लोग सवार थे. बस घाट का बराना के थोड़ी पहले घुमाव पर हो रहे गड्ढे के चलते अनियंत्रित हो गई. तेज गति होने के चलते चालक बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घायलों को कापरेन अस्पताल पहुंचाया. बाद में उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि विद्युत पोल भी टूट कर नीचे गिर गया. इसके अलावा दुर्घटना में घायलों में धापू बाई, रामाली बाई, नारायण सिंह, कांताबाई, भूल कंवर, पुष्प कंवर, लाड़कंवर, तोलाराम, रोशनी बाई, मोनिका, कलावती, पवन व चंद्रकांता शामिल हैं.