भोजपुर: बिहार के भोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पास किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसी जरुरी काम से युवक अपने तीन और दोस्तों के साथ आरा गया था. देर रात आरा से अपने घर लौटते समय गांव के पास पहुंचने से पहले ही किसी ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया.
भोजपुर में दो युवकों को ट्रक ने रौंदा:सड़क हादसे में हुई मौत की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की वजह से सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. गाड़ियों की लंबी लाइन दोनों ओर लग गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बिहिया, जगदीशपुर और धनगाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उधर इस सड़क हादसे से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. आक्रोशित परिजन सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गयी.
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन:सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस प्रदर्शनस्थल पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बहोरनपुर ओपी अंतर्गत चंदा केवटिया गांव निवासी उमाशंकर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी तुलसी पासवान का 18 वर्षीय पुत्र गुरुदेव पासवान के रूप में की गई.