भिवानी: रोहतक मार्ग पर बीती देर रात एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पांचों घायलों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्सीडेंट की खबर सुनकर भिवानी पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार भिवानी के रोहतक मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल की तरफ से एक गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही थी. इसी दौरान भिवानी शहर से गांव बामला की तरफ जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की टक्कर इको गाड़ी से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर घिसटते हुए चले गये. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल इको गाड़ी का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.