हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सड़क हादसा, 5 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - भिवानी में 5 लोग घायल

Road Accident in Bhiwani: भिवानी में हुए एक सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गये हैं. तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दो बाइक की एक ईको गाड़ी से टक्कर हो गई थी.

Road Accident in Bhiwani
Road Accident in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 5:27 PM IST

भिवानी में सड़क हादसा, 5 लोग घायल.

भिवानी: रोहतक मार्ग पर बीती देर रात एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पांचों घायलों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्सीडेंट की खबर सुनकर भिवानी पुलिस मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार भिवानी के रोहतक मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल की तरफ से एक गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही थी. इसी दौरान भिवानी शहर से गांव बामला की तरफ जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की टक्कर इको गाड़ी से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर घिसटते हुए चले गये. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल इको गाड़ी का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.

एक्सीडेंट की खबर पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची. इस बारे में जांच अधिकारी सत्यवान ने बतया कि रोहतक मार्ग वाले चौक पर सड़क हादसे की खबर मिली थी, जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर जो लोग मौजूद थे, उन्होंने बताया कि एक इको गाड़ी ड्राइवर की गलती से ये हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शी लक्की और सुरेश ने बताया कि इस हादसे में घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-भिवानी से बच्चे का अपहरण मामला: मुठभेड़ के बाद बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया, 5 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-भिवानी में व्यापारी के बच्चे का अपहरण, 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, व्यापारियों ने बंद किया बाजार

Last Updated : Feb 13, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details