बेतिया: बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र एनएच 727 बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग लालसरैया चौक की है, जहां एक अज्ञात वाहन ने साइकिल पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस:इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया. जहां से चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई.
घटना से परिजनों में कोहराम: दोनों मृतकों की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र बखरिया वार्ड नं 12 निवासी यदुनंदन पासवान के पुत्र अमृत पासवान और लालसरैया वार्ड नं 1 निवासी घूघनी मांझी के पुत्र रंगलाल मांझी के रूप में हुई है. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार में चीत्कार मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि'मृतक अमृत पासवान की दो बेटी और एक बेटा है. जिसके सर से पिता का साया उठ गया.'
पुलिस का बयान:मामले पर मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि "अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों की मौत हुई है. वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है. गाड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.".
पढ़ें:भोजपुर में सड़क हादसा, ऑटो से टकरायी नीलगाय, एक की मौत, गर्भवती महिला सहित चार जख्मी