बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त - Road Accident In Begusarai

Road Accident In Begusarai: बेगूसराय में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसा जिले के लाखो थाना क्षेत्र में हुआ. आसपास के लोगों का कहना है कि महिला साइड से जा रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 6:07 PM IST

बेगूसराय: बिहार में गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाने के कारण या ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने की वजह से अक्सर लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास हुआ.

सड़क जाम कर जमकर हंगामा: वहीं, इस हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गई. लेकिन आक्रोशित लोगों ने गुस्से में पुलिस की वाहन पर भी हमला कर दिया. लोगों ने तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

अज्ञात वाहन कुचलते हुए फरार:बताया जा रहा कि महिला को अज्ञात वाहन कुचलते हुए फरार हो गया, जिसके बाद महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मौत से गुस्साए भीड़ ने जमकर हंगामा किया और एन एच - 31 को जाम कर दिया. गाड़ियों के साथ भी तोड़फोड़ की.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को छुड़वाने की कोशिश करने लगीं. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी कि भीड़ ने ऐसा करने से रोका और हंगामा करने लगीं. बाद में पुलिस ने किसी तरह घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

महिला की पहचान में जुटी पुलिस:बाद में पुलिस ने किसी तरह घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. इस मामले में स्थानीय भाटू साह ने बताया कि महिला साइड से जा रही थी, तभी किसी गाड़ी वाले ने महिला को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

"महिला की मौत की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान आक्रोशितों द्वारा पहले से ही रोड़ेबाजी की जा रही थी, जिसके कारण पत्थर लगने से पुलिस वाहन का एक शीशा टूट गया है. हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी." - मनीष, एसपी

इसे भी पढ़े- जमुई में तेज रफ्तार का कहर, ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल, 3 पटना रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details