ETV Bharat / state

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत, जमकर बवाल - PATNA ROAD ACCIDENT

पटना के बिहटा में स्कूल टेंपो और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई.

पटना के बिहटा में सड़क हादसा
पटना के बिहटा में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 9:39 PM IST

पटना : बिहार के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूली बच्चों से भरी ऑटो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस वजह से ऑटो में सवार चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 बच्चे घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. यही नहीं गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

बिहटा में 4 बच्चों की मौत : मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है.

पटना सड़क हादसा (ETV Bharat)

लोगों ने ट्रक में लगायी आग : घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची है. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन जुटा है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पहुंची है. फिलहाल मौके पर दानापुर डीएसपी टू भी पहुंच कर लोगों को समझने में जुटे हुए हैं.

जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे सिटी एसपी: हंगामा को देखते हुए पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस भी घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे है, लेकिन अभी तक लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. एसपी ने कहा कि स्कूल वैन और ट्रक में टक्कर हुई है. जिसमें अब तक के सूचना मिल रही है कि तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे घायल है. जिनका इलाज पटना के निज अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया है लोगों को समझाया जा रहा है.

पटना में हादसे के बाद सड़क पर आगजनी
पटना में हादसे के बाद सड़क पर आगजनी (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसा ? : मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो स्कूली बच्चों को लेकर बिहटा से कन्हौली की ओर जा रहा था, जबकि कन्हौली की तरफ से ट्रक बिहटा की ओर जा रहा था. तभी बिशनपुरा बगीचा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के पड़खच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार तकरीबन एक दर्जन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं.

''बिशनपुरा गांव के पास सड़क हादसे में अब तक चार बच्चों की मौत हुई है, जबकि कई बच्चे घायल हैं. एक ऑटो चालक भी घायल है. मौत के बाद लोग हंगामा कर रहे हैं. लोगों को समझाया जा रहा है.''- राजकुमार पांडे, थाना प्रभारी, बिहटा

ये भी पढ़ें

पटना में बड़ा हादसा, क्रेन के बदले मजदूर उठा रहे थे ग्रेनाइट, दबने से दो की मौत - Wall Collapse In Patna

पटना में हादसा: निर्माणाधीन अपार्टमेंट की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत

पटना : बिहार के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूली बच्चों से भरी ऑटो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस वजह से ऑटो में सवार चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 बच्चे घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. यही नहीं गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

बिहटा में 4 बच्चों की मौत : मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है.

पटना सड़क हादसा (ETV Bharat)

लोगों ने ट्रक में लगायी आग : घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची है. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन जुटा है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पहुंची है. फिलहाल मौके पर दानापुर डीएसपी टू भी पहुंच कर लोगों को समझने में जुटे हुए हैं.

जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे सिटी एसपी: हंगामा को देखते हुए पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस भी घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे है, लेकिन अभी तक लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. एसपी ने कहा कि स्कूल वैन और ट्रक में टक्कर हुई है. जिसमें अब तक के सूचना मिल रही है कि तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे घायल है. जिनका इलाज पटना के निज अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया है लोगों को समझाया जा रहा है.

पटना में हादसे के बाद सड़क पर आगजनी
पटना में हादसे के बाद सड़क पर आगजनी (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसा ? : मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो स्कूली बच्चों को लेकर बिहटा से कन्हौली की ओर जा रहा था, जबकि कन्हौली की तरफ से ट्रक बिहटा की ओर जा रहा था. तभी बिशनपुरा बगीचा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के पड़खच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार तकरीबन एक दर्जन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं.

''बिशनपुरा गांव के पास सड़क हादसे में अब तक चार बच्चों की मौत हुई है, जबकि कई बच्चे घायल हैं. एक ऑटो चालक भी घायल है. मौत के बाद लोग हंगामा कर रहे हैं. लोगों को समझाया जा रहा है.''- राजकुमार पांडे, थाना प्रभारी, बिहटा

ये भी पढ़ें

पटना में बड़ा हादसा, क्रेन के बदले मजदूर उठा रहे थे ग्रेनाइट, दबने से दो की मौत - Wall Collapse In Patna

पटना में हादसा: निर्माणाधीन अपार्टमेंट की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत

Last Updated : Nov 22, 2024, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.