बाड़मेर. जिले में शुक्रवार की रात सवारियों से भरी हुई एक निजी बस ने आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस की ट्रक से टक्कर होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों को आनंद-फानन में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर घायल बस चालक को जोधपुर रेफर किया गया है.
दरअसल, बाड़मेर से शुक्रवार रात्रि को करीब 11 बजे निजी ट्रैवलर्स की बस गुजरात के लिए रवाना हुई थी. बाड़मेर से करीब 15 किलोमीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा फटा के पास बस ने आगे चल रहे कोयले से भरे एक बड़े ट्रक को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, टक्कर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई. आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.