बरेली:नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक ही बाइक पर एक पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं. सभी बरेली से रामपुर की ओर वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही बाइक राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित कट से आगे निकली, तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल - Road accident in Shahjahanpur
बरेली नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार तीन लोगों की मौत - road accident in Bareilly - ROAD ACCIDENT IN BAREILLY
बरेली के नेशनल हाइवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 8:31 AM IST
टक्कर इतनी जोरदार थी, कि सभी बाइक से नीचे सड़क पर गिर गए. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी. मृतकों की पहचान मोहम्मद यासीन (पुत्र शमसुद्दीन), चमन (पत्नी मोहम्मद यासीन) और फिरोसीन (पुत्री मोहम्मद यासीन) के रूप में हुई है. यह सभी खाता नगरिया थाना मिलक, जनपद रामपुर के निवासी थे.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के माध्यम से बरेली के मोर्चरी हाउस भेज दिया है. हादसे के बाद भी सड़क पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है. मामले की जांच की जारी है.
यह भी पढ़े-उन्नाव में सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस डंपर से टकराई, 9 लोग घायल