बांकाःबिहार के बांका में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे की बतायी जाती है. घटना अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग में रतनगंज बाजार स्थित कुल्हाड़िया रोड के समीप मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने उठकर रेफरल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
बांका में सड़क हादसाः स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करने आती थी. मंदिर के पास से फूल तोड़कर प्रतिदिन पूजा भी करती थी. मृत महिला रतनगंज गांव निवासी बंशीधर शाह की पत्नी है. परिजन को खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों में चीख पुकार मच गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमरपुर रेफरल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ज्योति भारती ने बताया कि महिला के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से ज्यादा खून निकल गया था, जिससे महिला की मौत हो गई.
ऑटो-बाइक में टक्करः दूसरी ओर एक घटना में बाइक सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्गा मेला देखकर घर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी हो गए. घटना किरणपुर मोड़ के समीप की है. बाइक व ऑटो की टक्कर टक्कर हो गयी. बाइक पर सवार 7 लोग जख्मी हो गए. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है.