औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में बस हादसाहो गया. दो बसें और एक डंपर आमने सामने टकरा गई. इस भीषण टक्कर में 2 की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दर्जन भर यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद कराहते लोगों की चीख से इलाका दहल गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. गया के दाउदनगर थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ.
दो बसों की आमने सामने की टक्कर: जिन दो लोगों की मौत हुई उनकी शरीर के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मृतकों की पहचान उपराजो देवी (45 वर्ष) और अंजनी कुमारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है. हादसे के बाद गया-दाउदनगर पथ पर जाम की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2 लोगों की मौत 12 घायल : बता दें कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के गया-दाउदनगर मार्ग में मंडल उप कारा के पास शुक्रवार की दोपहर 2 बस और 1 डम्फर की टक्कर हो गई. इस टक्कर में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
भयानक था मंजर : बताया जाता है कि दाउदनगर से एक निजी बस तेज गति से गोह की ओर जा रही थी. इसी दौरान दाउदनगर मंडल उप कारा के पास सामने से आ रही दूसरी बस से बस की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पीछे से तेज गति में आ रहे हाईवा डम्फर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर में तीनों वाहन आपस में फंस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.