राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूध बेचने जा रहे बाइक सवार को स्कूल बस ने मारी टक्कर, युवक की मौत

अलवर में स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई.

स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर
स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 18 hours ago

अलवर : जिले के रैणी क्षेत्र के गांव बावड़ी खेड़ा के पास एक स्कूल बस ने दूध बेचने जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. मौके से स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है. चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

रैणी थाने के एएसआई अमीन ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव बावड़ी खेड़ा के समीप स्थित रेलवे अंडरपास में स्कूल बस में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में युवक गंभीर घायल हो गया, घायल युवक को रैणी अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर पुलिस की टीम रैणी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें. बालोतरा में दो बाइकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जला एक युवक, दूसरे ने भी तोड़ा दम

एएसआई अमीन ने बताया कि मृतक मनीराम मीणा (24) निवासी रूंध का बास गांव से निकाल कर रामपुर में दूध बेचने आ रहा था. इस दौरान अंडर पास में सामने से आ रही एक स्कूल बस में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार मनीराम अपने गांव से निकालकर आसपास के गांव में दूध बेचने का कार्य करता था. इससे होने वाली आय से उनके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details