अलवर : जिले के रैणी क्षेत्र के गांव बावड़ी खेड़ा के पास एक स्कूल बस ने दूध बेचने जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. मौके से स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है. चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
रैणी थाने के एएसआई अमीन ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव बावड़ी खेड़ा के समीप स्थित रेलवे अंडरपास में स्कूल बस में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में युवक गंभीर घायल हो गया, घायल युवक को रैणी अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर पुलिस की टीम रैणी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.