भिवानी:केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए सराहनीय योजना की शुरुआत की है. दरअसल, सरकार ने सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को रोकने के लिए पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना लागू की है. इस योजना के तहत पीड़ितों को चिकित्सा सेवाएं समय पर और संवेदनशील तरीके से प्रदान की जाएगी.
सराहनीय पहल: खासकर हादसों के दौरान मौत को रोकने की संभावना में इस सुविधा को प्रदान किया जाएगा. इस पायलट प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), पुलिस, अस्पतालों, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आदि को शामिल किया गया है. इस योजना के तहत भिवानी पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.
हादसों में घायलों को मिलेगा फ्री इलाज: इस बारे में कैशलेस उपचार की योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष ने बताया कि सड़क हादसों में पीड़ित व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज फ्री कराया जाएगा. यह योजना किसी भी श्रेणी की सड़क पर मोटर वाहन के उपयोग के कारण होने वाली सभी सड़क हादसों पर लागू होगी. इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों के माध्यम से उपचार किया जाता है. आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अस्पताल इस योजना के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं.
हादसों में घायलों के लिए कैशलेस सुविधा शुरू (Etv Bharat) भिवानी में पुलिस ने की शुरुआत: इस मौके पर भिवानी ट्रैफिक एसएचओ सुरेश ने बताया कि बीते 4 व फरवरी को सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद डायल-112 व स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उन्हें इस योजना के तहत उपचार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हिट एंड रन मामलों में संवेदनशील होने की जरूरत है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि उन्हें अगर किसी भी सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत डायल 112 पर सूचित करें.
पीड़ित परिजनों ने की सराहना:वहीं, इस बारे में सड़क हादसों में घायलों के परिजनों ने भी सरकार की इस पहल की सराहना की है. इससे सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर उपचार मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उपचार के लिए डेढ़ लाख रुपये तक का लाभ मिलता है. जो कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों के लिए बहुत अच्छी पहल है.
ये भी पढ़ें:बाइक से घर लौट रहा था परिवार, ट्रक ने कुचला, 3 की मौत... पत्नी की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें:करनाल में सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत