जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है. इसके साथ ही अंतिम आंसर की भी जारी कर दी गई. रजिस्ट्रार परीक्षा की ओर से घोषित परिणाम में जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित हैं, उनका परिणाम जारी कर दिया गया है. आगामी 31 अगस्त व 1 सितंबर 2024 को अब मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से सिविल न्यायाधीश संवर्ग के रिक्त 222 पदों के लिए 9 अप्रैल 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसके साथ ही 23 जून 2024 को प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस बार की भर्ती में पिछले तीन सालों के रिक्त पदों को मिलाकर कुल 222 पदों के लिए सिविल न्यायाधीश संवर्ग के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. साल 2022 के 83, साल 2023 के 57 और साल 2024 के 82 पदों को मिलाकर कुल 222 पदों के लिए भर्ती होगी.