बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोर्ट जाएंगे.. सबको नाक रगड़वाएंगे', RJD का पलटवार- बंगले में चोरी साबित करो नहीं तो माफी मांगो

तेजस्वी यादव के बंगले को लेकर बीजेपी के आरोपों को आरजेडी ने गलत बताया है. पार्टी प्रवक्ता ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.

Tejashwi Yadav Bungalow
बिहार में बंगले पर राजनीति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 8:23 AM IST

पटना:नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव एक बार फिर बंगले को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उपमुख्यमंत्री के नाम पर आवंटित 5 देशरत्न मार्ग आवास उन्होंने खाली कर दिया है. अब यह आवास वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नाम पर अलॉट हुआ है, जो दशहरा के दिन इसमें शिफ्ट करेंगे लेकिन अचानक यह खबर आई की इस भवन से कई सरकारी सामान गायब हैं. आरजेडी ने इसे घटिया राजनीति करार देते हुए मामले को अदालत तक ले जाने की धमकी दी है. साथ ही कहा कि घर खाली करने का पूरा वीडियो उसके पास है, जल्द ही उसे सार्वजनिक करेंगे.

बीजेपी पर आरजेडी का पलटवार: पांच देशरत्न मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास से सरकारी सामान के गायब होने के आरोपों पर आरजेडी ने पलटवार किया है. मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि जब दिल्ली में बीजेपी की राजनीतिक टोंटी खुल गई, तब बीजेपी के नेता पांच देशरत्न मार्ग पर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी के खानसामा टाइप के नेता इस तरीके का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने भवन निर्माण विभाग से इस संबंध में लिस्ट जारी करने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग इस तरीके की बात कह रहे हैं, क्या वह भवन निर्माण विभाग के अधिकारी हैं?

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (ETV Bharat)

आरजेडी ने दिलाई 2017 की याद:आरजेडी प्रवक्ता ने 2017 की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय जब तेजस्वी यादव ने बंगला खाली किया था तो बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि इसमें विलासिता की चीज लगी हुई है. उस समय इस भवन का मीडिया ट्रायल करवाया गया, बाद में यह भवन पूर्व मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को आवंटित किया गया किया गया. भवन निर्माण विभाग को उसे बिल्डिंग में जो भी सामान लगा था, उसकी सूची जारी करनी होगी.

मामले को कोर्ट में ले जाएंगे:शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जिस तरीके की ओछी राजनीति हो रही है, इस मामले को हमलोग कोर्ट तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों को साबित करना पड़ेगा कि इस भवन में क्या-क्या चीज लगी थी और क्या-क्या चीज निकाली गई है.

तेजस्वी यादव का सरकारी आवास (ETV Bharat)

'वीडियो है हमारे पास, सार्वजनिक करेंगे':आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि उन लोगों को पहले से पता था कि बीजेपी यह सब कर सकती है. इसीलिए उन लोगों ने पूरे भवन का वीडियो बनाकर रखा था. यह मामला कोर्ट में जाएगा और जो लोग भी इस तरीके के आरोप लगाए हैं, उनको कोर्ट में माफी मांगनी पड़ेगी.

1 पोलो रोड पर भी उठा विवाद: तेजस्वी यादव को एक पोलो रोड का सरकारी आवास आवंटित किया गया है, जो विरोधी दल के नेता को आवंटित किया जाता है. आरजेडी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास से भी सामान गायब मिले हैं. भवन निर्माण विभाग को इसकी भी रिपोर्ट देनी पड़ेगी कि इस भवन में क्या-क्या लगाया गया था और क्या-क्या चीज है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"टोंटी खुल गया. किसी को नहीं छोड़ेंगे, कोर्ट जाएंगे, सबको पार्टी बनाएंगे और नाक तक रगड़वाएंगे. प्रूव करना होगा कि क्या-क्या लगा मिला था, क्या-क्या चीज है? सब बताना होगा. लंपटई नहीं चलेगा. भवन निर्माण विभाग सभी चीजों की जानकारी साझा करे. डिप्टी सीएम को भी माफी मांगना होगा. सबकुछ का वीडियो है हमारे पास"-शक्ति यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

ये भी पढ़ें:

ये क्या.. तेजस्वी यादव बेड, बेसिन, AC, टोंटी सब उखाड़ ले गए? BJP के आरोप पर सियासी बवाल - Tejashwi Yadav House

'सरकारी आवास में नए की जगह लगा दिया पुराना AC, यह कैसा संस्कार', तेजस्वी यादव पर नीरज कुमार का हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details