बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चूहा कभी बांध कुतरता है तो कभी शराब पीता है, अब आंख भी खा गया'-RJD - PATNA EYE MISSING CASE

नालंदा मेडिकल कॉलेज में मृतक की आंख गायब होने का मामला तूल पकड़ लिया है. राजद ने सरकार कार्रवाई की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2024, 1:38 PM IST

पटनाःबिहार का चूहा कभी शराब पी जाता है तो कभी बांध कुतर देता है, लेकिन अब शव की आंख खा गया. बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज से मामला सामने आने के बाद सियासत तेज हो गयी है. राजद ने सरकार और व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और दोषी पर कार्रवाई करे. कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मसार करने वाला है.

"एनसीएच की घटना से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. परिजन का आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन चूहा के द्वारा खाने की बात कह रहा है. इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है. चूहा कभी शराब, तो कभी बांध कुतर दे रहा है. अब चूहा मृतक का आंख भी ले गया. सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बनी है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए."-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (ETV Bharat)

शर्मसार करने वाली घटनाः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में शर्मसार करने वाली घटना है. पूरे देश में इस घटना की चर्चा हो रही है. आप समझ लीजिए कि सरकारी अस्पताल के आईसीयू में किसी युवक की मौत हो जाती है. उसकी बायीं आंख गायब हो जाती है. अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि बायीं आंख चूहा कुतर दिया. इससे बड़ी शर्मसार करने वाली बात क्या हो सकती है?

अधीक्षक पर कार्रवाई होः अभी तक सरकार के बड़ी अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. सत्ता पक्ष के लोग कुछ जवाब नहीं दे रहे हैं. जिस मेडिकल कॉलेज में यह घटना हुई है वहां के अधीक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मतलब साफ है कि सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. आम जनता पूरी बिहार में परेशान है. अधिकारियों की मनमानी चल रही है. अधिकारियों पर कोई कार्रवाई मुख्यमंत्री जी नहीं कर रहे हैं.

भाग्य भरोसे स्वास्थ्य विभागः इस तरह की घटना लगातार बढ़ती चली जा रही है. इसका मतलब साफ है कि सरकार को आम जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. लोग भाग्य भरोसे ही बिहार में रह रहा है. प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ बयान बाजी करके अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःमौत के बाद मरीज की आंख निकाली, NMCH के डॉक्टर ने चूहा पर लगाया गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details