पटनाःबिहार का चूहा कभी शराब पी जाता है तो कभी बांध कुतर देता है, लेकिन अब शव की आंख खा गया. बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज से मामला सामने आने के बाद सियासत तेज हो गयी है. राजद ने सरकार और व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और दोषी पर कार्रवाई करे. कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मसार करने वाला है.
"एनसीएच की घटना से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. परिजन का आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन चूहा के द्वारा खाने की बात कह रहा है. इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है. चूहा कभी शराब, तो कभी बांध कुतर दे रहा है. अब चूहा मृतक का आंख भी ले गया. सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बनी है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए."-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
शर्मसार करने वाली घटनाः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में शर्मसार करने वाली घटना है. पूरे देश में इस घटना की चर्चा हो रही है. आप समझ लीजिए कि सरकारी अस्पताल के आईसीयू में किसी युवक की मौत हो जाती है. उसकी बायीं आंख गायब हो जाती है. अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि बायीं आंख चूहा कुतर दिया. इससे बड़ी शर्मसार करने वाली बात क्या हो सकती है?