पटना: 18 सितम्बर 2024 से राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान शुरू होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के द्वारा राजद के सदस्यता अभियान की शुरूआत की जायेगी. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
चार जिले की यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी : संगठन को मजबूत करने के लिए विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अभी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. पार्टी को पूरी मजबूती के तेजस्वी यादव पहले चरण में मिथिलांचल का दौरा कर रहे हैं. वे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ विचारों को जानने के लिए उनसे मुलाकात कर रहे हैं.