पटना: तमाम एग्जिट पोलके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस आते दिख रहे हैं. एनडीए को 350 से 400 से अधिक सीटें आ सकती हैं. बिहार में भी सत्ता पक्ष में 30-35 सीटें आने की संभावना जताई गई है. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है. लोक जनशक्ति पार्टी की सीटों को लेकर सर्वे रिपोर्ट को गलत ठहराने की कोशिश की है.
एलजेपीआर की सीटों पर आपत्ति: इंडिया टूडे ग्रुप और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(आर) को 4 से 6 सीटें मिलती दिखाई दी है, जबकि वह बिहार की मात्र 5 सीटों पर चुनाव लड़ी है. ऐसे में आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसको लेकर सवाल उठाया है.
सीपीएम को झारखंड में 2-3 सीटें कैसे?:आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीपीआई (एम) की सीटों को लेकर भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाया है. दरअसल, सीपीआईएम ने झारखंड में महज एक सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन एग्जिट पोल में उसे 2 से 3 सीटें मिलती दिख रही है.
हरियाणा-हिमाचल को लेकर भी सवाल:आरजेडी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जी न्यूज एग्जिट पोल देखें. हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. एग्जिट पोल एनडीए को अकेले 16-19 सीटें जीतते हुए दिखा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीटें हैं लेकिन जी न्यूज एनडीए को 6-8 सीटें देने पर अड़ा हुआ है.'
महाराष्ट्र में भी गलत आंकड़े:आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर महाराष्ट्र को लेकर भी सवाल खड़ा किया है. जिसमें लिखा, 'महाराष्ट्र में इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में एक्सिस माई इंडिया ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) को 8-10 सीटें और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9-11 सीटें मिलती दिखाई हैं.'