पटना:बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि आरजेडी की सरकार बनती है तो 'माई बहिन मान योजना' लाएंगे और गरीब महिलाओं को हर महीने 25 सौ रुपये देंगे. इसको लेकर पटना में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है.
पटना में तेजस्वी ने शुरू की पोस्टरबाजी: पटना में आरजेडी ऑफिस और राबड़ी आवास के बाहर नेताओं ने पोस्टर लगाए हैं. ये पोस्टर महिला आरजेडी अध्यक्ष रितु जायसवाल एवं अन्य महिला नेत्रियों ने लगाए हैं. पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है और लिखा हुआ है-"बिहार का बेटा बिहार की बहनों और माताओं को माई बहिन मान योजना के तहत देगा प्रतिमाह देगा 2500 रुपये".
'पूरा 5 साल आप लोग दीजिए': इतना ही नहीं पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि तेजस्वी यादव ने 17 महीने सरकार में रहकर कमाल किया था. अब उन्हें पूरा 5 साल आप लोग दीजिए. दरअसल आरजेडी की तरफ से दावा किया जाता है कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार 17 महीने थी तो बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया था. हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा था.
तेजस्वी यादव की लोकलुभावन योजना:दरअसल, बिहार में अगले साल के अंत विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. पहले उन्होंने राजद की सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया था. झारखंड में 'मईंया सम्मान योजना' के तहत महागठबंधन को लाभ हुआ. अब आरजेडी को तेजस्वी की इस योजना को लेकर बड़ा दांव खेला है. इस योजना से कितना लाभ होता है ये देखना होगा.