बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू ने बुलाई RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर हो सकता है ऐलान - RJD NATIONAL EXECUTIVE MEETING

सियासी हलचल के बीच लालू यादव ने आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. मीटिंग में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर मुहर लग सकती है.

RJD National Executive meeting
लालू यादव ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2025, 7:44 AM IST

Updated : Jan 5, 2025, 7:49 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी दलों की ओर से तैयारियां शुरू हो गईं हैं. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्षलालू यादवने 18 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. पटना के मौर्या होटल में आयोजित होने वाली इस बैठक में तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

18 जनवरी को लालू ने बुलाई बैठक: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में लिखा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 जनवरी 2025 को पटना में बुलाई गई है.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद (ETV Bharat)

"राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी ने पत्र जारी कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजूबती को लेकर चर्चा होगी. होटल मौर्य के अशोक हॉल के लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार में ये बैठक होगी."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

18 जनवरी को लालू ने बुलाई बैठक (ETV Bharat)

कौन-कौन होंगे बैठक में शामिल:राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित सभी सांसद, विधायक-विधान पार्षद और पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

18 जनवरी को आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (ETV Bharat)

संगठन चुनाव पर चर्चा:राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर तक की कमेटी के गठन पर मुहर लगा सकती है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संभावना है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा हो सकती है.

लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी पर मंथन:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों और सांसदों से फीडबैक लिया जाएगा.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी (ETV Bharat)

तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव की होगी घोषणा:इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की तरफ से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. तेजस्वी यादव सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद यात्रा के माध्यम से पार्टी के चुनाव की तैयारी का फीडबैक ले चुके हैं. इसीलिए यह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

'2025 में आने वाली सरकार आरजेडी महागठबंधन की होगी..' पार्टी मीटिंग से निकलते ही तेजस्वी ने भरी हुंकार

बड़ी खबर: फिलहाल जगदा बाबू की नाराजगी हुई दूर, लेकिन जल्द RJD को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष

लालू यादव और तेजस्वी के बीच नेतृत्व की जंग! RJD पर JDU-BJP का वार

Last Updated : Jan 5, 2025, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details