आरजेडी सांसद अभय कुमार कुशवाहा (ETV Bharat) गया:औरंगाबाद के नवनिर्वाचित आरजेडी सांसद अभय कुमार कुशवाहा का गया शहर के कुजापी गांव स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि नॉर्थ कोयल नहर के लिए संसद में आत्मदाह भी करना पड़े तो वह करेंगे. अभय कुशवाहा ने कहा कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की है.
क्या बोले अभय कुशवाहा?:अपनी जीत को लेकर जनता को आभार प्रकट करते हुए अभय कुशवाहा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सिंचाई की समस्या दूर करना है. औरंगाबाद के लोगों की पुरानी मांग है कि नॉर्थ कोयल नहर को चालू करवाना. इस पर वर्षों से राजनीति हुई है. जो लोग इस मुद्दे पर वोट मांगकर जीतते रहे, वे सिर्फ सत्ता सुख में ही लिप्त रहे.
"इस क्षेत्र के किसी सांसद ने आज तक कृषि और सिंचाई समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की. ऐसे में मैंने चुनाव के दौरान लोगों से इसको लेकर वादा किया था. मैं फिर कहना चाहूंगा कि नॉर्थ कोयल नहर परियोजना को चालू करवाने के लिए अगर आत्मदाह भी करना पड़े तो करेंगे."- अभय कुमार कुशवाहा, आरजेडी सांसद, औरंगाबाद
मोदी पर साधा निशाना?: वहीं अभय कुशवाहा ने एक सवाल के जबाब में कहा कि नैतिकता के आधार पर नरेंद्र मोदी को इस बार प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं लेनी चाहिए. जनता ने उन्हें नकार दिया है. 400 का नारा फेल साबित हुआ है. ये लोग 300 के आंकड़े को भी नहीं छू सके. आरजेडी सांसद ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में सिर्फ चंद पूंजीपतियों को ही लाभ हुआ है. इस बार घटक दलों की पूंजी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:ढह गया 'बिहार के मिनी चितौड़गढ़' का सियासी किला, औरंगाबाद को पहली बार मिला गैर राजपूत सांसद - Aurangabad Lok Sabha Seat