बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं', तेजस्वी यादव के MLA ने CM के प्रति दिखाया सॉफ्ट कॉर्नर - Tejashwi Yadav

RJD MLA Surendra Yadav: महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आरजेडी नेताओं की तल्खी इस बार वैसी नहीं है, जैसी 2017 में थी. पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू यादव ने नरमी के संकेत दिए, वहीं अब पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने भी उनको अपना अभिभावक बताया है. उन्होंने कहा,'नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं.'

सुरेंद्र यादव
सुरेंद्र यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 4:41 PM IST

पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव

गया:पूर्व मंत्री और बेलागंज से आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादवने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिभावक बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम हमारे अभिभावक हैं और हमेशा अभिभावक रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं रहूं चाहे कोई और शख्स, अगर गलती करेगा तो उसे सजा जरूर मिलेगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी कैबिनेट की जांच होनी चाहिए लेकिन बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने नीतीश के प्रति लालू यादव और तेजस्वी यादव की सॉफ्टनेस से इंकार किया है.

"नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं, किसी के लिए कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है. अभिभावक हैं तो अभिभावक रहेंगे पर मेरा ये कहना है कि जो गलती करेगा, उसके पनिशमेंट मिलेगा. अगर चीज की जांच हो तो पूरी कैबिनेट की जांच होनी चाहिए, फिर चाहे मैं ही क्यों ना हूं लेकिन प्रतिशोध में जांच नहीं होनी चाहिए." - सुरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री सह आरजेडी विधायक

बीजेपी पर भड़के आरजेडी विधायक:वहीं, भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसते हुए कहा कि यह लोग कहते हैं आरजेडी का खाता नहीं खुलेगा तो मैं पूछना चाहता हूं कि फिर बीजेपी क्यों परेशान हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि हार के डर से बीजेपी वाले विपक्षी दलों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज किया कि दम है तो अकेले चुनावी मैदान में उतरकर देख ले.

24 फरवरी को गांधी मैदान में तेजस्वी की सभा:आपको बताएं कि 'जन विश्वास यात्रा' के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 24 फरवरी को गया में रहेंगे. इस दौरान गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर गया में तैयारी शुरू कर दी गई है. 23 जनवरी की संध्या को ही वे गया पहुंच जाएंगे. इसको लेकर सुरेंद्र यादव ने कहा कि जन विश्वास यात्रा के तहत गांधी मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर पूरी तैयारी हो रही है और उसमें हुजूम उमड़ेगा.

Last Updated : Feb 19, 2024, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details