बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता हत्याकांड में RJD विधायक रीतलाल यादव बरी, कोर्ट ने सुनाया फैसला - Ritlal acquitted after 21 years

RITLAL YADAV: राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. भाजपा नेता हत्याकांड मामले में उन्हें बरी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि साक्ष्य के अभाव में मामले के आरोपित दानापुर के विधायक रीतलाल यादव सहित चारों आरोपितों को बरी कर दिया गया है. बता दें कि साल 2003 में भाजपा नेता की सरेआम हत्या हुई थी. पढ़ें पूरी खबर.

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव बरी
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव बरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 3:47 PM IST

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव बरी (ETV Bharat)

पटना: चर्चित बीजेपी नेता सत्यनारायण हत्याकांड में आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादवको बड़ी राहत मिली है. पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने रीतलाल यादव को बरी कर दिया है. पटना हाईकोर्ट के आदेश पर इस चर्चित हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई हुई. इस आपराधिक मामले में दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य आरोपी हैं.

एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला: दानापुर के पूर्व विधायक आशा सिन्हा के पति भाजपा नेता सत्यनारायम सिन्हा की हत्या राजद की रैली के दिन 30 अप्रैल 2003 को दानापुर थाने के जमालुद्दीन चौक के पास गोली मारकर कर दी गई थी. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी रहे रीतलाल यादव का नाम सबसे पहले बीजेपी के नेता सत्यनारायण सिंह की हत्या में उछला था. करीब 3 दर्जन आपराधिक मामले में आरोपी रीतलाल के लिए यह बड़ी राहत की खबर है.

21 साल बाद रीतलाल यादव बरी:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव तेल पिलावन-लाठी घुमावन रैली कर रहे थे. तब इसी दिन खगोल के जमालुउद्दीन चक के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता सत्यानारायण सिंह को उनकी ही गाड़ी में गोलियों से छलनी कर दिया गया था. हालांकि करीब 21 साल चले अदालती प्रक्रिया के बाद रीतलाल यादव को कोर्ट ने बरी कर दिया. वहीं रीतलाल यादव के साथ अन्य चार आरोपियों को भी बरी कर दिया गया है.

"इस हत्याकांड में कुल चार लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिसमें रीतलाल यादव, सुनील यादव, श्रवण यादव और रंजन यादव को अभियुक्त बनाया गया था. जिन्हें आज एमपी एमएलए कोर्ट 3 के द्वारा बरी कर दिया गया है."- निराला मिश्रा, वकील

कौन हैं रीतलाल यादव: रीतलाल यादव दानापुर के बाहुबली नेता है. रीतलाल यादव ने 2010 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और बीजेपी कैंडिडेट से हारकर दूसरे स्थान पर थे. रीतलाल यादव दानापुर विधानसभा का चुनाव जेल से लड़े थे और फिर रीतलाल एमएलसी बने. 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट से राजद के रीतलाल यादव ने भाजपा की आशा सिंहा को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details