नालंदा:बिहार के नालंदा में पैक्स चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचितपैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसादको गोली मारने के आरोप में पुलिस ने आरजेडी नेता विजय यादव उर्फ विजय मुखिया को गिरफ्तार किया है. ये घटना तब हुई थी, जब जीत का जश्न मानकर पैक्स अध्यक्ष अपने घर जा रहे थे. पुलिस विजय मुखिया को गिरफ्तार कर दीपनगर थाना में पूछताछ कर रही है.
पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने वाल राजद नेता गिरफ्तार:बताया जाता है कि जख्मी हुए पैक्स अध्यक्ष बिहारशरीफ प्रखंड के मेघी नगमा पंचायत से चुनाव जीते थे, जीत के बाद पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद अपने बेटे और समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए अपने घर लौटे रहे थे. उसी दौरान घर पर चढ़कर गोली मारकर घायल कर दिया था. मुख्य आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नेता नालंदा युवा के जिलाध्यक्ष और मुखिया पद पर भी रह चुके हैं.
"हमारे ऊपर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं. जीत का जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगी है. हमें जानबुझ कर फंसाया जा रहा है. एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. क्योंकि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के प्रतिद्वंद्वी जिनकी हार हुई है. हम उनका सहयोग कर रहे थे."- विजय यादव, राजद नेता सह पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष, नालंदा
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी:पुलिस 6 नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है. वहीं 20 से 25 अज्ञात बदमाशों की आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान करने में जुट गई है. यही नहीं गिरफ्तार आरोपी राजद नेता पूर्व में भी हत्या के कई मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं, जब पुलिस ने पूछताक्ष के बाद राजद नेता को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है.