पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवउत्साहित हैं. उन्हें लग रहा है कि आम लोगों से जुड़े हुए मुद्दों को उठाकर वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कामयाब हो सकते हैं. यही कारण है कि तेजस्वी 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा' के दौरान अनेक ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं, जिनसे उनको लग रहा है कि इसका राजनीतिक लाभ उन्हें आगामी चुनाव में हो सकता है.
तेजस्वी यादव की राजनीतिक तैयारी: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव पूरे बिहार में कार्यकर्ता दर्शन से संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुन रहे हैं. तेजस्वी अपनी यात्रा के तीन चरणों में कई ऐसी घोषणाएं कर चुके हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल होगा.
2025 में राजनीतिक दलों की तैयारी: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं. एनडीए ने ये तय कर लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार की अध्यक्षता में लड़ी जाएगी और उन्होंने 225 सीट जीतने का लक्ष्य भी तय कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला वोटरों को अपनी तरफ फिर से लाने के लिए बिहार में महिला संवाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव पूरे बिहार में कार्यकर्ता दर्शन से संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. अपनी यात्रा के दौरान वह लोगों से कई ऐसे वादे किए हैं, जिससे आम लोगों का सीधा जुड़ाव है.
10 लाख नौकरी का वादा: बिहार में महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में 4 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी गई थी. इसी को लेकर तेजस्वी यादव विपक्ष में जाने के बाद यह लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने 17 महीने के कार्यकाल में चार लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी. अब तेजस्वी यादव यह वादा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनने के बाद बिहार के 10 लाख बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. छात्रों की समस्या को लेकर तेजस्वी लगातार उनके समर्थन में बोल रहे हैं.
200 यूनिट बिजली का वादा:तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर पूरे बिहार में उपभोक्ताओं को '200 यूनिट मुफ्त बिजली' देने का वादा किया है. यह वादा उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान दरभंगा में लोगों से किया था. इसके अलावे तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को लेकर भी लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार आने पर स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की परेशानी दूर की जाएगी.
महिलाओं को लेकर तेजस्वी का वादा:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता दर्शन से संवाद यात्रा के दौरान बेगूसराय में प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो सामाजिक सुरक्षा के तहत दिव्यांग विधवा वृद्ध आदि को चार सौ की जगह 15 सौ पेंशन देंगे. इसके अलावे प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त कराएंगे.
मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन:तेजस्वी यादव अपने पुराने गढ़ मिथिलांचल में फिर से अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने में जुट गए हैं. यही कारण है कि उन्होंने मिथिलांचल के लोगों से वादा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने का काम उनकी सरकार करेगी.
बेहतर स्वास्थ्य का वादा:तेजस्वी यादव बिहार के लोगों से वादा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनने के बाद बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी. सरकारी अस्पतालों में नई नियुक्तियां होगी और अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की बहाली होगी.
महिला सशक्तिकरण पर जोर:देश में हुए कई राज्यों के चुनाव में महिला को लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ वहां की सरकार को हुआ. झारखंड में मैया योजना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना का लाभ वहां की सरकार को मिला. इसी योजना के कारण इन राज्यों में वहां की सरकार की फिर से सत्ता में वापसी हुई. यही कारण है कि तेजस्वी यादव महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए महिला सशक्तिकरण की बात कह रहे हैं.
65% आरक्षण का मुद्दा:आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव आरक्षण के मुद्दे को हर जगह उठा रहे हैं. वह बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण का दायरा फिर से बढ़ाने का वादा कर रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि आरक्षण का मुद्दा उठाकर आगामी विधानसभा चुनाव में उनका राजनीतिक मिल सकता है.