गया: लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान शुक्रवार 12 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने चाकंद पहुचे. इस मौके पर जीतन राम मांझी समेत एनडीए गंठबंधन से जुड़े अन्य नेता मौजूद थे. यहां पर कार्यकर्ताओं तथा नेताओं ने चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीसा भारती द्वारा पीएम मोदी को जेल भेजने वाले दिए गए बयान पर उन्होंने तंज कसा.
"ये किस तरह की भाषा है? आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके देश और दुनिया में क्या संदेश देना चाहते हैं। ऐसी भाषा का इस्तेमाल वे लोग कर रहे हैं जो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में हैं. जिनके परिवार के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस तरह की भाषा सिर्फ बदले की भावना को दर्शाती है"-चिराग पासवान, LJPR प्रमुख
डबल इंजन सरकार की वकालतःचिराग पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. हम लोगों को इन बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को देखिए, कैसे वह डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में विकास का काम कर रही है. हम लोगों को भी ऐसे नेताओं को चुनकर संसद में भेजना चाहिए जो जो आने वाले दिनों में इस डबल इंजन की सरकार को गति देने का काम करे.
मुख्यधारा से जुड़े रहने को कहाः चिराग पासवान ने कहा कि इस बात में किसी को कोई संदेह नहीं है कि 4 जून को जब परिणाम आएगा, तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उसके बाद जो बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे, तो यहां भी हमारी सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार आने वाले 5 वर्षों में बिहार और केंद्र का नेतृत्व करेगी. ऐसे में हम लोगों को जरूरी है मुख्य धारा के साथ जुड़े रहना. अपने क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है अपने प्रदेश के विकास के लिए ऐसे नेता को चुनकर हमलोग भारत की संसद में भेजें कि जिसमे महत्वपूर्ण योगदान जिनका हो.