सारण: 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे चरण के का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्यइन दिनों लगातार रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चला रही है. शुक्रवार को एक बार फिर रोहिणी आचार्य के द्वारा छपरा के शहरी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि छपरा में दस साल से एक भी काम नहीं हुआ. सभी रूके हुए काम को पूरा करूंगी.
छपरा में रोहिणी का रोड शो: अपने अपार समर्थकों के साथ रोहिणी का काफ़िला जिधर से गुजरा उधर रोहिणी को देखने वालों की भीड़ लग गई. उनका रोड शो छपरा के रोजा स्थित कार्यालय से शुरू होकर इनई तक गई और उसके बाद वहां से वापस लौटते हुए छपरा के प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर, गुदरी, भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, टाउन थाना चौक,नगर पालिका चौक, छपरा कचहरी स्टेशन रोड, मौना चौक होते हुए वापस अपने कार्यालय पहुंची.
रोहिणी का हुआ जमकर स्वागत: रोहिणी के इस काफिला में पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय और अन्य विधायक और राजद कार्यकर्ता शामिल थे. वे लगातार लोगों से मिल रही. स्थानीय लोगों के द्वारा उनका जमकर स्वागत और अभिनंदन किया गया. सारण से रोहिणी आचार्य के द्वारा राजद उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से वे सभी छह विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में रोड शो कर चुकी है और दूसरे चरण में वे एक बार फिर रोड शो और जनसंपर्क अभियान चला रही है.