बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गले में माला, सिर पर लकड़ी की गठरी, ये देखिए RJD उम्मीदवार का अनोखा प्रचार - IMAMGANJ BY ELECTION

बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में RJD उम्मीदवार की तस्वीर सुखियों में है.

Etv Bharat
RJD उम्मीदवार के सिर पर लकड़ी का बोझा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2024, 9:33 PM IST

गया : बिहार में उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इसको लेकर प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में प्रचार में लगे हैं. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटर को गोलबंद करने के प्रयास में लगे हैं. इसके लिए कुछ प्रत्याशी अनोखे रूप में नजर आ रहे हैं.

गले में माला, माथे पर गठरी : गया जिले के इमामगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रोशन मांझी की भी एक तस्वीर सामने आई है. रोशन मांझी अपने सिर पर लकड़ी की गठरी (बोझा) रखे हुए हैं. गले में फूल का माला भी पहने हुए हैं. गठरी लेकर चार लोगों के साथ खड़े हैं. इस तस्वीर से तो यह स्पष्ट है कि चुनाव प्रचार में ही रोशन मांझी हैं. अब इलाके में इस तस्वीर को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

रोशन मांझी (Etv Bharat)

चुनाव प्रचार में उठाई लकड़ी की गठरी : रोशन मांझी ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लुटवा थाना क्षेत्र में प्रचार करने के लिए जा रहे थे. तभी एक जगह पर बुजुर्ग व्यक्ति अपने सिर पर जलावन की लकड़ी लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी उनसे भेंट हुई. हमने उनसे हाल-चाल पूछा और उनकी लकड़ी की गठरी अपने सिर पर उठाकर उनके घर तक पहुंचाया.

'यह नजारा देखकर काफी खराब लगा' : रोशन मांझी का कहना है कि उन्होंने बुजुर्ग से उनकी समस्या को भी जाना. लकड़ी का गट्ठर लगभग आधा किमी लेकर गए थे. आशीर्वाद के रूप में हमने उनसे वोट मांगा. ये दृश्य देखकर काफी खराब लगा कि बुजुर्ग को जलावन की लकड़ी के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती है.

''तस्वीर के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि आज भी महादलित लोगों की क्या स्थिति है. केंद्रीय मंत्री और राज्य के मंत्री को इससे कोई लेना देना नहीं है. सिर्फ क्षेत्र में वह चुनाव के समय ही पधारते हैं. इमामगंज में पिछले 9 वर्षों से मांझी समाज की क्या स्थिति बदली है, यह कहीं से नजर नहीं आती.''- रोशन मांझी, राजद प्रत्याशी, इमामगंज विधानसभा

त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना : बता दें कि, इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. एनडीए से हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी है, दीपा मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी की पत्नी हैं. जबकि राजद के प्रत्याशी रोशन मांझी हैं और उनका संबंध इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से ही है. त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में जनसुराज के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान लगे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'मुख्यमंत्री भी हारते हैं चुनाव, ई त केंद्रीय और राज्य मंत्री ही हैं': इमामगंज के राजद प्रत्याशी का दीपा मांझी पर तंज

पति 'बिहार सरकार' तो ससुर 'भारत सरकार', बहू की जीत बनी प्रतिष्ठा का सवाल, मांझी से टकराएंगे मांझी

जनसुराज प्रत्याशी के फर्जी डॉक्टर होने के आरोप पर प्रशांत किशोर ने विपक्ष को घेरा, सरकार को किया चैलेंज

नक्सलियों के गढ़ में मोटरसाइकिल से बेधड़क घूमती थीं दीपा, अब इमामगंज में ससुर की 'विरासत' बचाने की चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details