हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. बरसात को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अनावश्यक घरों से ना निकले क्योंकि पहाड़ों से मालबा गिरने और नालों में तेज बहाव आने की संभावना है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डाल बरसाती नालों और रपटों को पार कर रहे हैं.
भारी बारिश के चलते हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर चोरगलिया थाना क्षेत्र का शेर नाला उफान पर है. लेकिन लोग पानी कम होने का इंतजार करने के बजाए जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें लोगों की जान चली गई है. लेकिन लोग सबक नहीं ले रहे हैं. यहां तक की नाले के दोनों और पुलिस ने चेतावनी बोर्ड भी लगाया है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालने को तैयार हैं.