उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसों को दावत दे रहे लोग, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे बरसाती नाले, पुलिस की गई तैनात - Rain In Nainital - RAIN IN NAINITAL

Rain In Nainital कुमाऊं क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण नदी और बरसाती नाले फिर उफान पर हो चुके हैं. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है. लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार कर रहे हैं.

Rain In Nainital
जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे बरसाती नाले (VIDEO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 10:56 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. बरसात को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अनावश्यक घरों से ना निकले क्योंकि पहाड़ों से मालबा गिरने और नालों में तेज बहाव आने की संभावना है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डाल बरसाती नालों और रपटों को पार कर रहे हैं.

भारी बारिश के चलते हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर चोरगलिया थाना क्षेत्र का शेर नाला उफान पर है. लेकिन लोग पानी कम होने का इंतजार करने के बजाए जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें लोगों की जान चली गई है. लेकिन लोग सबक नहीं ले रहे हैं. यहां तक की नाले के दोनों और पुलिस ने चेतावनी बोर्ड भी लगाया है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालने को तैयार हैं.

2016 में इस नाले में इनोवा कार सवार दस लोग बह गए थे. जिसमें 9 लोगों को बचा लिया गया था. जबकि एक युवक की बहने से मौत हो गई थी. इसके अलावा कई बार दोपहिया वाहन रपटने से भी सवार लोगों की बहने से मौत हो चुकी है. उसके बावजूद भी लोग इंतजार के बजाय अपनी जान जौखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि नाले और रपटों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पानी आने के दौरान दोनों तरफ यातायात को रोका जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति पुलिस की नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में दिए गए स्कूलों की छुट्टी के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details