उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीम इंडिया की जीत के लिए काशी में अनुष्ठान; बाबा विश्वनाथ के दरवाजे उतारी गई मां गंगा की आरती - T 20 Men World Cup Final - T 20 MEN WORLD CUP FINAL

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 के फाइनल मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. धार्मिक नगरी काशी में टीम इंडिया की जीत के लिए अर्दली बाजार स्थित पांचों वीर बाबा मंदिर में काशीवासियों ने विजय यज्ञ कर टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की.

Etv Bharat
टीम इंडिया की जीत के लिए अनुष्ठान करते बनारस के लोग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 2:15 PM IST

टीम इंडिया की जीत के लिए अनुष्ठान करते बनारस के लोग. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने वाला है. जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत की कामना के लिए तरह-तरह से प्रार्थना कर रहे हैं. काशी में भी भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच से पहले जीत के लिए हवन शुरू हो गया है.

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 के फाइनल मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. धार्मिक नगरी काशी में टीम इंडिया की जीत के लिए अर्दली बाजार स्थित पांचों वीर बाबा मंदिर में काशीवासियों ने विजय यज्ञ कर टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की.

टीम इंडिया का विजय रथ अभी तक एक बार भी नहीं थमा है. पूरी सीरीज में इंडिया की अच्छी परफॉर्मेंस और पूरी टीम के एक्टिव होकर खेलने की वजह से भारत में हर कोई बेहद खुश है. आज फाइनल मैच में जीत मिले और कप टीम इंडिया के पास आए, इसे लेकर बनारस के मंदिरों पर प्रार्थना की जा रही है.

वहीं नमामि गंगे ने टीम ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार पर मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय टीम का हौसला बुलंद किया.

भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे ने आमजन के साथ फाइनल में साउथ अफ्रीका पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया. भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा, बढ़ते चलो के उद्घोष से गंगा द्वार का परिसर गूंज उठा.

ये भी पढ़ेंःIND vs SA : फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों के भरोसे होगी टीम इंडिया, अफ्रीका के खिलाफ हैं खतरनाक आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details