दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिठाला से AAP प्रत्याशी महेंद्र गोयल पर रैली के दौरान हमला, केजरीवाल ने लगाया BJP पर आरोप - MOHINDER GOYAL ATTACKED IN RALLY

आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और रिठाला से प्रत्याशी महेंद्र गोयल के ऊपर रैली के दौरान हमला

महेंद्र गोयल पर रैली के दौरान हमला
महेंद्र गोयल पर रैली के दौरान हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2025, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. सोमवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इस कारण तमाम प्रत्याशी जोर-शोर से लोगों के बीच पहुंचकर उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के रिठाला से प्रत्याशी महेंद्र गोयल रोहिणी सेक्टर 11 के एक पार्क में सुबह जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो आरोप लगाया है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ धक्का-मुक्की होते हुए दिखाया गया है.

अपनी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा किए गए पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है. बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं. केजरीवाल ने लिखा है कि रिठाला से हमारे विधायक महेंद्र गोयल पर हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियों पर अन्य लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी. ठाकुर विवेक सिंह नाम के शख्स ने लिखा है कि जब चुनाव हारने लगे तब नेताजी खुद को लगे पिटवाने. एक शिव गणेश पालीवाल नाम के शख्स ने लिखा कि जनता जब कूटने पर आ जाती है तो ऐसे ही कुटती है. वहीं, सोनिया सिंह ने लिखा हद हो गई गुंडागर्दी की सरेआम पुलिस की नाकामी साफ दिखाई दे रही है.

बता दें कि ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के आठ विधायकों ने एक साथ पार्टी की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया और उन्होंने इस संबंध में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सूचित किया था. सात विधायकों ने शुक्रवार शाम को पत्र भेज दिया था तो वही मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी ने देर रात पत्र भेज कर पार्टी की सदस्यता छोड़ने की बात कही. चुनाव से चंद दिन पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका तो था ही उधर इस समय चुनाव प्रचार के लिए दौरान अपने प्रत्याशी के साथ हुई हाथापाई की घटना से केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला है.

AAP छोड़ने वाले 8 मौजूदा विधायकों के नाम:आम आदमी पार्टी सेइस्तीफा देने वाले इन विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मैहरोलिया, महरौली से विधायक नरेश यादव, पालम से विधायक भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल मादीपुर से गिरीश सोनी और जनकपुरी से राजेश ऋषि शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः

  1. दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल ने 20 विधायकों का काटा था टिकट, जानिए अब कितने हैं साथ और कितने हुए पराए
  2. केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया जवाब, BJP पर लगाया यमुना में ज्यादा मात्रा में अमोनिया छोड़ने का आरोप
  3. 'नई दिल्ली से केजरीवाल नंबर-3 पर, मेरा मुकाबला संदीप दीक्षित से', जानें BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?
  4. अन्ना आंदोलन से उपजी AAP की साख पर सवाल! जानें, केजरीवाल के लिए क्यों अहम है इस बार का चुनाव ?
  5. AAP MLAs Resigns: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, एक साथ 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details