नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. सोमवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इस कारण तमाम प्रत्याशी जोर-शोर से लोगों के बीच पहुंचकर उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के रिठाला से प्रत्याशी महेंद्र गोयल रोहिणी सेक्टर 11 के एक पार्क में सुबह जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो आरोप लगाया है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ धक्का-मुक्की होते हुए दिखाया गया है.
अपनी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा किए गए पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है. बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं. केजरीवाल ने लिखा है कि रिठाला से हमारे विधायक महेंद्र गोयल पर हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियों पर अन्य लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी. ठाकुर विवेक सिंह नाम के शख्स ने लिखा है कि जब चुनाव हारने लगे तब नेताजी खुद को लगे पिटवाने. एक शिव गणेश पालीवाल नाम के शख्स ने लिखा कि जनता जब कूटने पर आ जाती है तो ऐसे ही कुटती है. वहीं, सोनिया सिंह ने लिखा हद हो गई गुंडागर्दी की सरेआम पुलिस की नाकामी साफ दिखाई दे रही है.