जींद:हरियाणा में बदलते मौसम के साथ-साथ अब वायरल भी बढ़ने लगा है. ऐसे में अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी भी शुरू हो चुकी है. जींद में
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, वायरल बुखार के आ रहे हैं.
मरीजों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओपीडी पर्ची के लिए लाइन नई बिल्डिंग के मुख्य गेट तक पहुंच रही थी. वहीं, छोटे-छोटे बच्चे बुखार व सर्दी, खांसी से पीड़ित थे. डॉक्टर का कहना है कि दिन के समय अधिक गर्मी और रात के समय सर्दी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में बदलते मौसम के समय लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए.
रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंच रहे अस्पताल:नागरिक अस्पताल में इन दिनों प्रतिदिन 1800 पर्ची बन रही है. सोमवार व शनिवार को यह संख्या 2200 तक पहुंच जाती है. इनमें से लगभग 250 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें वायरल है या फिर सर्दी, खांसी, जुकाम है. वहीं, पिछले एक सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार चढाव बना हुआ है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह रहा है. जिसके चलते इस समय सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
शहर में बदलता तापमान:शहर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. 18 अक्टूबर 36 डिग्री अधिकतम और 20 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. 17 अक्टूबर 34 डिग्री अधिकतम और 20 डिग्री न्यूनतम, 16 अक्टूबर 34 डिग्री अधिकतम 19 डिग्री न्यूनतम, 15 अक्टूबर 34 डिग्री अधिकतम 19 डिग्री न्यूनतम, 14 अक्टूबर 33 डिग्री अधिकतम 19 डिग्री न्यूनतम और 13 अक्टूबर 34 डिग्री अधिकतम और 19 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, 19 अक्टूबर की बात की जाए तो यहां 35 डिग्री अधिकतम और 21 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.