छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्राइम शो देखकर पड़ोसियों ने किया बड़ा कांड,अपहरण के बाद रिशु की हत्या, लूट के मोबाइल से मांगी फिरौती - Rishu Kashyap

Rishu Murder Case Of Surajpur सुरजपुर में हुए रिशु हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि रिशु का अपहरण और फिर हत्या क्यों की गई.इधर प्रतापपुर में आरोपियों के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया.परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

Rishu Murder Case Of Surajpur
क्राइम शो देखकर पड़ोसियों ने किया बड़ा कांड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 7:22 PM IST

क्राइम शो देखकर पड़ोसियों ने किया बड़ा कांड

सूरजपुर :सूरजपुर में होटल व्यवसायी के बेटे का अपहरण और फिर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोसी ही हैं.जिन्होंने अपना व्यवसाय खोलने के लिए अपहरण के बाद फिरौती मांगने की प्लानिंग की थी.लेकिन इससे पहले की घरवाले अपहरण करने वालों की मांग पूरी करते,आरोपियों ने मासूम की जान ले ली.

क्या है मामला ? :प्रतापपुर नगर पंचायत में रहने वाले अशोक कश्यप का 11 साल का बेटे का अपहरण हुआ था. रिशु कश्यप स्वामी आत्मानंद स्कूल में क्लास 4 का छात्र था. 29 जनवरी को वो स्कूल से घर नहीं लौटा.खोजबीन करने के बाद मामला पुलिस में पहुंचा.लेकिन 10 दिनों तक रिशू का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों और नगरवासियों ने प्रदर्शन किया. पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर छात्र की तलाश शुरु की.

जंगल से बरामद हुआ शव :3 दिन पहले पुलिस ने शक के आधार पर लापता छात्र के पड़ोसी युवक को हिरासत लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने रिशू की हत्या की बात कबूली.जिसमें उसके एक साथी ने साथ दिया था.पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से रिशू का शव बरामद किया.रिशू का शव मिलते ही क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने आंदोलन करना शुरु किया. रहवासी अब आरोपियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. सूरजपुर एसपी ने हत्याकांड का खुलासा किया.

क्यों की हत्या ? : एसपी एम आर अहिरे ने हत्याकांड का खुलासा किया. एसपी के मुताबिक दोनों आरोपी रिशु के पड़ोस में रहने वाले शुभम सोनी और विशाल ताम्रकार हैं. जिन्हें व्यवसाय के लिए पैसों की जरूरत थी.दोनों ने क्राइम शो देखकर बच्चे के अपहरण की योजना बनाई. खाने का लालच देकर रिशु को दोनों ने स्कूल से दूर बुलाया.फिर अपने साथ जंगल लेकर चले गए.

''जंगल में रिशु को छिपाने की कोई जगह नहीं मिली.इसके बाद जब बच्चे को संभालना मुश्किल हुआ,तो दोनों ने उसके सिर पर वार करके हत्या कर दी.इसके बाद शव को बोरी में भरकर पेट्रोल डालकर जला दिया.'' एमआर अहिरे,एसपी

लूट के मोबाइल से मांगी फिरौती :दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद भी फिरौती की रकम लेनी चाही.इसके लिए दोनों ने एक राहगीर का मोबाइल लूटा.फिर उसी के फोन से रिशु के पिता को फोन करके पैसे मांग रहे थे.इसी दौरान पुलिस के हाथ सुराग लगा और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.जिसमें रिशु के हत्याकांड का खुलासा हो गया.दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

डबल मर्डर से सहमा कवर्धा, बंद मकान से मिली मां बेटी की लाश
सूरजपुर में लापता बच्चे के शव का अवशेष मिला, क्षेत्र के लोगों ने जमकर काटा बवाल
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नाबालिग से दुष्कर्म कर किया गर्भवती, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
Last Updated : Feb 26, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details