सूरजपुर :सूरजपुर में होटल व्यवसायी के बेटे का अपहरण और फिर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोसी ही हैं.जिन्होंने अपना व्यवसाय खोलने के लिए अपहरण के बाद फिरौती मांगने की प्लानिंग की थी.लेकिन इससे पहले की घरवाले अपहरण करने वालों की मांग पूरी करते,आरोपियों ने मासूम की जान ले ली.
क्या है मामला ? :प्रतापपुर नगर पंचायत में रहने वाले अशोक कश्यप का 11 साल का बेटे का अपहरण हुआ था. रिशु कश्यप स्वामी आत्मानंद स्कूल में क्लास 4 का छात्र था. 29 जनवरी को वो स्कूल से घर नहीं लौटा.खोजबीन करने के बाद मामला पुलिस में पहुंचा.लेकिन 10 दिनों तक रिशू का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों और नगरवासियों ने प्रदर्शन किया. पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर छात्र की तलाश शुरु की.
जंगल से बरामद हुआ शव :3 दिन पहले पुलिस ने शक के आधार पर लापता छात्र के पड़ोसी युवक को हिरासत लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने रिशू की हत्या की बात कबूली.जिसमें उसके एक साथी ने साथ दिया था.पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से रिशू का शव बरामद किया.रिशू का शव मिलते ही क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने आंदोलन करना शुरु किया. रहवासी अब आरोपियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. सूरजपुर एसपी ने हत्याकांड का खुलासा किया.