ऋषिकेश:कोतवाली पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने उत्तर प्रदेश गोंडा गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गंगा घाटों पर टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपियों के पकड़े जाने से ऋषिकेश में हुई दो टप्पेबाजी की घटनाओं का भी खुलासा हो गया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दोनों वारदातों में चोरी हुए मोबाइल, नकदी, जरूरी दस्तावेज और कपड़े बरामद किए हैं.
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दो दिन पहले गंगानगर निवासी अमित कुमार और हरिद्वार निवासी अंकुर बिश्नोई त्रिवेणी घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे. अलग-अलग स्थान पर नहाने के दौरान उनके कपड़े चोरी हो गए, जिसमें उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, घड़ी, नकदी और मोबाइल रखे हुए थे.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और एसओजी देहात प्रभारी आरएस खोलिया की टीम की मदद ली. संयुक्त टीम की कार्रवाई ने आज वारदात को अंजाम देने वाले पांच सदस्यों को त्रिवेणी घाट और पांच सदस्यों को रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी गोंडा उत्तर प्रदेश से हैं.