चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच नंदप्रयाग के पास भारी भूस्खलन से ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था, जिसे अब सुचारू कर दिया गया है. हालांकि यहां पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी और नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियासैंण से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही थी.
एनएच बंद होने से राहगीरों को हुई भारी परेशानी:ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास बार-बार भूस्खलन हो रहा था, जिससे यात्रियों और मार्ग बहाल करने में लोकनिर्माण विभाग की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वैकल्पिक मार्ग नंदप्रयाग कोठियालसेंण से आवाजाही शुरू कराई गई थी, लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते वाहन स्वामियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा था.