उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश बदरीनाथ NH 5 दिन बाद हुआ बहाल, वाहनों की आवाजाही शुरू - Rishikesh Badrinath NH - RISHIKESH BADRINATH NH

Rishikesh Badrinath NH restored ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 5 दिन बाद बहाल हो गया है और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. भूस्खलन के कारण NH बंद हो गया था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

Rishikesh Badrinath NH restored
ऋषिकेश बदरीनाथ NH 5 दिन बाद हुआ बहाल (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 10:47 PM IST

ऋषिकेश बदरीनाथ NH 5 दिन बाद हुआ बहाल (video-ETV Bharat)

चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच नंदप्रयाग के पास भारी भूस्खलन से ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था, जिसे अब सुचारू कर दिया गया है. हालांकि यहां पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी और नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियासैंण से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही थी.

एनएच बंद होने से राहगीरों को हुई भारी परेशानी:ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास बार-बार भूस्खलन हो रहा था, जिससे यात्रियों और मार्ग बहाल करने में लोकनिर्माण विभाग की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वैकल्पिक मार्ग नंदप्रयाग कोठियालसेंण से आवाजाही शुरू कराई गई थी, लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते वाहन स्वामियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा था.

बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पड़ेगा असर:नंदप्रयाग में भूस्खलन होने के कारण बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर इसका खासा असर देखने को मिलेगा. अगर समय रहते NH यहां पर उचित ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है, तो यहां पर भूस्खलन की समस्या लगातार बनी रहेगी.

लैंडस्लाइड जोन परेशानी का सबब:ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश से लेकर रुद्रप्रयाग तक कुल 44 सक्रिय लैंडस्लाइड जोन की डीपीआर तैयार की गई है. इनमें से दो से तीन भूस्खलन क्षेत्र एनएच विभाग के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 27, 2024, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details