रांची: राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स अपनी लचर व्यवस्था को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अस्पताल में नए निदेशक डॉक्टर राजकुमार के आने के बाद अस्पताल की लचर व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस संबंध में नए निदेशक डॉक्टर राजकुमार के नेतृत्व में रिम्स प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की गई. जिसमें रिम्स अस्पताल के अधीक्षक डॉ हीरेन बिरुवा, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन डॉ विद्यापति, डॉ शीतल मलुआ, डॉ राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
आने वाले कुछ वर्षों में रिम्स की बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी
प्रेस वार्ता के दौरान रिम्स के नए निदेशक डॉ राजकुमार ने रिम्स को बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में रिम्स की नई बिल्डिंग भी तैयार हो जाएगी. जिसमें ओपीडी और इंडोर जैसी सुविधाएं मौजूद रहेगी. इसके अलावा अतिक्रमण, भवन निर्माण सहित कई बिंदुओं पर रिम्स प्रबंधन और राज्य सरकार अन्य विभागों से तालमेल बैठाकर काम करने का प्रयास कर रहा है.
गवर्निंग बॉडी की बैठक नहीं होने से कई योजनाएं अधर में लटकी
उन्होंने कहा कि रिम्स एक ऑटोनॉमस संस्थान जरूर है, लेकिन यहां पर निर्णय और पॉलिसी बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई नियमावली का पालन करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था को लागू करने के लिए रिम्स के गवर्निंग बॉडी से अनुमति लेना बहुत जरूरी है. गर्वनिंग बॉडी की बैठक अमूमन 6 महीने में होती है, लेकिन इस बार पिछले एक साल से ज्यादा समय से बैठक नहीं हो पाई है.
नौ जुलाई को होगी रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठक
वर्ष 2023 में पूर्व निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. उसके बाद अब तक एक बार भी बैठक नहीं हुई है. इस वजह से कई योजनाओं पर मुहर नहीं लग पाई है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से अगली गवर्निंग बॉडी की बैठक के लिए अनुमति मिल गई है. आगामी 9 जुलाई को गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें सभी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
रिम्स में मैनपावर की घोर कमी
रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा कि जब तक रिम्स में मैनपावर की समस्या का निदान नहीं होगा, तब तक अन्य समस्याओं का निदान होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल रिम्स में सिर्फ 305 नर्स कार्यरत हैं. ढाई हजार मरीजों पर 305 नर्स से काम चलाना एक चुनौती है. जिससे हम प्रतिदिन जूझते हैं. इसके अलावा फोर्थ ग्रेड स्टाफ की भी रिम्स में घोर कमी है. इस कारण साफ सफाई का काम काम बाधित होता है.