जयपुर. शिक्षा के अधिकार के तहत पिछली मर्तबा निजी स्कूलों की चार कक्षाओं में एडमिशन लिया गया था, लेकिन इस बार प्री प्राइमरी-3 और फर्स्ट क्लास में ही एडमिशन हो सकेंगे. जिसके तहत 3 वर्ष या उससे अधिक, लेकिन 4 वर्ष से कम आयु के छात्र प्री प्राइमरी-3 में और 6 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम आयु के छात्र पहली क्लास में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि आयु की गणना 31 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी की गई सूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश संख्या के 25% विद्यार्थियों को आरटीई के तहत निशुल्क सीट पर प्रवेश दिया जा सकेगा. इसके लिए 3 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें सभी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.
पढ़ें :सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI के लिए एग्जाम आज - Rpsc Exams 2023
इसके बाद 23 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी के जरिए एडमिशन के लिए छात्रों का वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा. इसके साथ ही 23 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अभिभावकों की ओर से ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. वहीं, 23 अप्रैल से 6 मई तक विद्यालयों की ओर से आवेदन पत्रों की जांच कर स्क्रूटनी की जाएगी. इसी बीच अभिभावकों की ओर से दस्तावेजों का संशोधन भी किया जा सकेगा और विद्यालय की ओर से रिक्वेस्ट किए जाने पर संशोधित दस्तावेजों की सीबीईओ की ओर से जांच भी की जाएगी. बाकी आवेदन ऑटो वेरीफाई होंगे.
वहीं, पोर्टल की ओर से उपलब्ध आरटीई सीट्स पर पहले चरण का आवंटन 21 में से 25 जुलाई के बीच होगा. इसके बाद दूसरे चरण का आवंटन 26 जुलाई से 16 अगस्त और अंतिम चरण का आवंटन 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगा. जिसका काम राज्य स्तर पर एनआईसी की ओर से किया जाएगा.